Pages

Showing posts with label rpsc exma news. Show all posts
Showing posts with label rpsc exma news. Show all posts

RPSC Job NEws- प्रधानाध्यापकों के 2093 पदों पर भर्ती आवेदन 10 मार्च तक

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

अजमेर.आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों (माध्यमिक विद्यालय एवं समकक्ष पद) के 2093 पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 10 मार्च 2012 की मध्यरात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 18 अप्रैल 2012 को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा एवं उदयपुर में आयोजित की जाएगी।

आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 28 अप्रैल 2011 को विज्ञप्ति जारी की थी। 19 अगस्त 2011, 9 सितंबर 2011 को अलग-अलग शुद्धि पत्र जारी किए थे। ये सभी व्रिडो कर लिए गए हैं।

आयोग सचिव के अनुसार पूर्व में जिन्होंने आवेदन किए थे। अब दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आयोग 1 जुलाई 2012 से आयु की गणना करेगा।लेकिन जो आवेदक अपने आवेदन वापस लेना चाहते हैं वे 24 फरवरी 2012 तक आयोग को सूचित कर सकते हैं।


आयोग 1 जुलाई 2012 से आयु की गणना करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किए थे वे यदि 1 जुलाई 2011 को आयु सीमा में थे तो उन्हें आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा। इन पदों का पाठच्यक्रम आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
Government Jobs in India
General knowledge of india
Enter your email address for Job & Gk News
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 

Popular Posts

Popular Posts