उदयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा पद्धति में परिवर्तन करते हुए द्वितीय प्रश्न पत्र के कंसेप्ट को समाप्त कर दिया है। बोर्ड विद्यार्थियों को अब एक विषय के लिए एक ही पर्चा हल करना होगा। इसके चलते अब 10वीं कक्षा में 9 के स्थान पर 6 तथा 12वीं बोर्ड में 8 के स्थान पर 5 पेपर ही देने होंगे।इसके अलावा अब दो-दो पारियों में परीक्षा नहीं होगी और इसका समय सुबह 8 से 11.15 बजे रहेगा।
पेपर मिक्सिंग और परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी न हो इसके चलते अब परीक्षा के तुरंत बाद संग्रहण केंद्र से उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर रवाना करनी होंगी। माध्यमिक शिक्षा के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह परिवर्तन किए गए हैं।
क्या होगा फायदा :
एक प्रश्न पत्र होने से विद्यार्थियों को अलग-अलग तैयारी से मुक्ति मिलेगी।
विभाग को भी एक ही विषय के लिए दो अलग-अलग पारियां नहीं करनी पड़ेंगी। परीक्षा संचालन करवाने वाली कमेटी को भी पूरे माह तक ड्यूटियां नहीं देनी होंगी। बताया गया कि पूर्व में इस प्रक्रिया को कक्षा 9 और 11 में संचालित किया गया था। उसकी सफलता के बाद पहली बार बोर्ड कक्षाओं में भी इसे अपनाया गया है।
प्राइम इन्फो..
4762 : केंद्र बनाए गए राज्य में
155 : केंद्र बनाए गए उदयपुर में
106 : केंद्रों के प्रश्न पत्र रहेंगे थाने पर
47 : केंद्रों के प्रश्न पत्र रहेंगे चौकी पर
2 : केंद्रों के प्रश्न पत्र केंद्रों पर ही रहेंगे
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News
0 comments:
Post a Comment