फरवरी के अंत तक जारी हो जाएगा ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट!
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम फरवरी माह के अंत तक जारी करेगा। आयोग युद्ध स्तर पर परिणाम जारी करने की तैयारियां कर रहा है। कई कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से परिणाम में देरी हो रही है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रेड सेकंड के सभी विषयों की करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाएं हैं।
इनकी जांच की जा रही है। जाहिर है इसमें समय लग रहा है। इसके अलावा एक से अधिक आवेदन भरने, आवेदन पत्रों में विषय आदि के करेक्शन, एक अभ्यर्थी का अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा देना आदि भी देरी का कारण हैं।
आयोग सूत्रों के मुताबिक इस बार ग्रेड सेकंड में साक्षात्कार का प्रावधान भी समाप्त हो चुका है। इससे जांच में देरी हो रही है।इसके मद्देनजर परिणाम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार हो रहा है।
दूसरी ओर, आयोग सचिव डॉ. केके पाठक ने परिणाम जारी करने को लेकर प्रदेश भर में फैली अफवाहों को देखते हुए अभ्यर्थियों से कहा है कि आयोग इस माह के अंत तक परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहा है।
Rajasthan Public Service Commission rpsc, RPSC 2nd Grade Result 2011, RPSC 2nd Grade Result 2011-2012, RPSC 2nd Grade Result 2012, RPSC 2nd grade results, RPSC second grade results, rpsc.gov.in, www.rpsc.gov.in
RPSC 2nd Grade Result 2011-2012
Government Jobs in IndiaGeneral knowledge of india
Enter your email address for Job & Gk News
0 comments:
Post a Comment